स्टे के बाद भी दबंग कर रहे स्वामित्व की भूमि पर निर्माण

, रोक लगाने पर पुलिस में कर दी झूठी शिकायत





टीकमगढ़ / खरगापुर में दबंगों द्वारा पीड़ित की स्वामित्व की भूमि पर जबरन कब्जा कर निर्माण किया जा रहा है। भूमि का एसडीएम कोर्ट से स्टे हाेने के बाद भी जबरन निर्माण कराया जा रहा है।

मना करने पर पुलिस थाने में फर्जी शिकायत की गई। जिसको लेकर पीड़ित परिवार ने साेमवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। भगवान दास यादव ने आवेदन में लिखा कि श्याम बाबू और लखनलाल द्वारा विवादित स्थल पर अवैध रूप से निर्माण किया जा रहा है। जिसका कुछ दिनों पहले स्टे भी मिला है।

उन्होंने बताया कि अवैध हो रहे निर्माण को रोकने गए तो गाली-गलौज करने लगे। जिसकी शिकायत करने थाने में करने गए तो वहां अभद्र व्यवहार करने लगे और झूठ केस बना दिया। जिसकी शिकायत पीड़ितों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों से की है।