स्कूल बस से उतरते समय 8 साल का मासूम टायर के नीचे आया; मौत

, घटना के बाद भाग निकला चालक



वैर / भरतपुर जिले के भौडागांव में स्कूल बस के चालक की लापरवाही से एक दर्दनाक हादसा हो गया। घर लौट रहे मासूम छात्र की बस के नीचे आने से मौत हो गई।


भौडागांव निवासी रामकेश गुर्जर ने थाना वैर में मुकदमा दर्ज कराया है कि उसका बेटा गौरव (8) एक निजी स्कूल में कक्षा 3 में पढ़ता था। गुरुवार शाम साढ़े तीन बजे स्कूल की बस उसे गांव छोड़ने आई। इसी बीच चालक मोहनसिंह ने लापरवाही से बस चला दी। गौरव टायर के नीचे आ गया और उसकी मौत हो गई।  पुलिस के अनुसार चालक फरार है। पुलिस ने मृतक को पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। वही बस चालक मौके से फरार हो गया।