छतरपुर / सिटी कोतवाली के पीछे वार्ड नंबर 28 में चल रही श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के आयोजन में वृंदावन से पधारे कथावाचक पंडित अनिल कुमार शास्त्री के मुखारविंद से चल रही श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन का हवन-पूर्णाहुति और भंडारा हुअा।
आयोजन समिति के गिरजा पाटकार ने बताया कि पिछले सात दिन से चल रही श्रीमद भागवत कथा के के अगले दिन सुबह से हवन पूजन की तैयारी चालू हो गई थी। पंडित मनीष पांडे के द्वारा 7 दिन में प्रतिदिन पीठों के पूजन के लिए बैठे राजू रैकवार, रीना गिरजा पाटकार, भारती संजय खरे, मालती महेश नामदेव, प्रीति उमाशंकर पाटकार, उर्मिला विनय खरे ने सिद्ध वेदियों का पूजन किया। उसके बाद भागवत जी का पूजन किया गया। आचार्य पंडित मनीष पांडे के द्वारा विधि विधान से हवन पूजन कराया गया। प्रतिदिन कथा सुनने आए सभी श्रद्धालुओं और भक्तगणों ने हवन करके पूर्णाहुति की। उसके बाद भंडारा चालू किया गया। भंडारे में पंडित अनिल कुमार शास्त्री जी सहित सैकड़ों भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन समिति नें कथा में प्रतिदिन पधारे सभी भक्तगणों माताओं बहनों का आभार व्यक्त किया गया।
प्रसाद वितरण कार्यक्रम के दौरान श्याम बिहारी पाटकर, राकेश नामदेव, किशोरी नामदेव, सुमित पाटकार, सूरज पाठकर, संजय खरे, भईया खरे, पप्पू सोनी, संतोष सोनी, रामप्रसाद सोनी, विकास सोनी, मुकेश सोनी, भारत माली, देव माली, लल्लू सोनी, विनोद नामदेव, शंकर पाठकर, हिमांशू पाटकर, मंगल सिंह, रवि सिंह, अनिल सोनी, सुख सिंह, वीरू सिंह के साथ मुहल्ले के अन्य लोग और सहयोगी मौजूद रहे।
सिटी कोतवाली के पीछे वार्ड नंबर 28 में चल रही श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के आयोजन में वृंदावन से पधारे कथावाचक