श्री सत्य साई सेवा समिति दतिया द्वारा डॉक्टर अंबेडकर सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय को 4 फर्श दान दिए
दतिया / श्री सत्य साई सेवा समिति दतिया द्वारा डॉक्टर अंबेडकर सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय को 4 फर्श दान दिए गए इस अवसर पर जिला संयोजक दीनदयाल साहू युवा संयोजक योगेश काले प्रधानाचार्य विजय सिंह जी भदोरिया इकाई इकाई प्रमुख मुकेश सक्सेना जी उपस्थित रहे।