सर्दी से पूरे दो घंटे ठिठुरते रहे परीक्षार्थी

नकल रोकने के लिए सख्ती ऐसी कि जूते-मौजे के साथ जैकेट और स्वेटर भी उतरवाए,







शिवपुरी / मप्र लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा रविवार को शिवपुरी शहर के 13 केंद्रों पर हुई। परीक्षा के दौरान नकल रोकने के लिए इतनी सख्ती बरती गई कि अभ्यर्थियों के जूते-मौजे बाहर ही उतरवा लिए गए। यहां तक कि युवतियों के बालों के क्लेचर, कानों के झुमके और जैकेट व स्वेटर भी उतरवा लिए गए। हाथ में बंधे कलावा तक काट दिए गए। यूं तो सुबह से ही धूप खिल गई थी, लेकिन अंदर कमरों में ठंड का अहसास हो रहा था। बिना स्वेटर-जैकेट और नंगे पैर बैठे परीक्षार्थियों ने ठिठुरते हुए परीक्षा दी। परीक्षा में कुल 5510 अभ्यर्थियों में से सुबह की पाली में 483 और दोपहर की पाली में 506 गैरहाजिर रहे।

शहर के पीजी कॉलेज, गर्ल्स कॉलेज, उत्कृष्ट स्कूल, गर्ल्स स्कूल, गीता पब्लिक स्कूल, एसपीएस स्कूल सहित कुल 13 केंद्रों में पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा दो शिफ्टों में हुई। परीक्षा में नकल रोकने के लिए सबसे पहले जूते-मौजे बाहर उतरवा लिए। हाथ के कलावा कटवा दिए। युवती व महिलाओं के ताबीज-लॉकेट, वालों के क्लेचर, कानों के झुमके भी निकलवा दिए। यहां तक कि जेब वाली जैकेट व स्वेटर भी बाहर उतारने के बाद ही परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश करने दिया गया। इस कारण ठंड में परीक्षार्थियों को परेशानी हुई। पहले सत्र में 5027 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे और 483 गैरहाजिर रहे। दूसरे सत्र में 5004 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए और 506 गैरहाजिर रहे।

पीएससी प्रारंभिक परीक्षा
परीक्षार्थियों के हाथ का कलावा कटवाया, युवतियों व महिलाओंं के बालों से क्लेचर, कानों के झुमके निकलवाए

सुबह 10 बजे पारा 13 डिग्री, नंगे पैर देना पड़ी परीक्षा

पीएससी परीक्षा केंद्र उत्कृष्ट विद्यालय में 13 डिग्री तापमान में नंगे पैर बैठे परीक्षार्थी। इनसेट में परीक्षा केंद्र क्रमांक 2 में कान से बाली उतारती परीक्षार्थी।

एसआई, सूबेदार सहित पुलिस महकमे के 66 कर्मियों ने पीएससी परीक्षा दी

पुलिस महकमे में एसआई, सूबेदार सहित आरक्षक परीक्षा देने पहुंचे। गुना जिले की निर्भया प्रभारी सूबेदार गायत्री इटोरिया, निर्भया में पदस्थ सूबेदार प्रियंका घोषा, मायापुर में पदस्थ एसआई अंशुल गुप्ता, साइबर सेल में पदस्थ एसआई मनीष सिंह जादौन, सहायक उप निरीक्षक नीतू भोज, एसआई मुकेश दुबोरिया, एएसआई आकृति जैन सहित पीएससी परीक्षा देने वाले अधिकतर आरक्षक हैं। पुलिस अधीक्षक राजेशसिंह चंदेल ने बताया कि उनके विभाग से करीब 66 लोगों ने पीएससी परीक्षा दी है। इसके लिए संबंधितों द्वारा छुट्‌टी ली गई है।

पीएससी परीक्षा में नायब तहसीलदार सहित अधिकतर पटवारी शामिल हुए

पीएससी परीक्षा में करैरा की दो नायब तहसीलदार ज्योति लाक्षाकार, किरणसिंह परीक्षा में शामिल हुईं। शिवपुरी में पदस्थ नायब तहसीलदार पवन चंदेलिया भी परीक्षा देने पहुंचे। इसके अलावा अधिकतर पटवारियों ने पीएससी परीक्षा में भाग्य आजमाया है। शिवपुरी के जिला रोजगार अधिकारी स्वप्निल श्रीवास्तव ने भी यह परीक्षा दी है। इंदौर सहित अन्य महानगरों से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले छात्र भी पीएससी की परीक्षा में शामिल हुए। अन्य विभाग जैसे मंडी एसआई शिवम शर्मा सहित दूसरे विभागों मं पदस्थ कर्मचारियों ने परीक्षा दी है।

कान में फिक्स थी सोने की बाली, अभ्यर्थी बोली- ये नहीं उतरेगी, आप कोशिश कर लें

गर्ल्स कॉलेज परीक्षा केंद्र में एक युवती से चेकिंग के दौरान कानों की बालियां उतारने के लिए कहा गया तो उसने कहा कि ये नहीं उतरेंगी मैडम, आप कोशिश करके देख लीजिए। उसने बताया कि यह बालियां वह बचपन से पहने हुए है, इस कारण फिक्स हो गई हैं। वो खुद भी नहीं उतार पाती। अभ्यर्थी को बाद में कक्ष के अंदर जाने दिया गया। एक छात्र गर्ल्स कॉलेज पहुंचा और कपड़े व अन्य सामान उतारकर कक्ष में पहुंचा तो पता चला कि पीछे स्थित बाल शिक्षा निकेतन स्कूल में उसका सेंटर है। अपना सामान कॉलेज में छोड़ भागते हुए स्कूल पहुंचा। इस परीक्षा में करैरा की स्नेहा गोयल शामिल हुई जो कान से नहीं सुन पाती और मुंह से नहीं बोल पाती।