दतिया / रक्त की कमी से कोई मरीज का बच्चें की जान न जाए इस सोच के साथ बड़ौनी के छात्रों ने जिला अस्पताल के ब्लड बैंक पहुंच कर गत रोज रक्तदान किया। छात्र शिवम वर्मा, ऋषभ खरे व हिमांशु वर्मा ने स्व प्रेरणा से रक्तदान करते हुए कहा कि उन्होंने पहली बार रक्तदान किया है। समाज सेवा के लिए वह आने वाले समय में भी रक्तदान करते रहेंगे। इस दौरान अंकित योगी सहित एक निजी स्कूल के छात्रों द्वारा उठाए गए इस काम की सभी ने प्रशंसा की ।
रक्त की कमी से कोई मरीज का बच्चें की जान न जाए इस सोच के साथ बड़ौनी
दतिया / रक्त की कमी से कोई मरीज का बच्चें की जान न जाए इस सोच के साथ बड़ौनी के छात्रों ने जिला अस्पताल के ब्लड बैंक पहुंच कर गत रोज रक्तदान किया। छात्र शिवम वर्मा, ऋषभ खरे व हिमांशु वर्मा ने स्व प्रेरणा से रक्तदान करते हुए कहा कि उन्होंने पहली बार रक्तदान किया है। समाज सेवा के लिए वह आने वाले समय में भी रक्तदान करते रहेंगे। इस दौरान अंकित योगी सहित एक निजी स्कूल के छात्रों द्वारा उठाए गए इस काम की सभी ने प्रशंसा की ।