राशन दुकान के सेल्समैन से की मारपीट

, उठाकर ले गए एक क्विंटल गेहूं






 

बारीगढ़ / नगर में इन दिनों असामाजिक तत्वों अाैर अपराधियों का बोलबाला है। शुक्रवार की सुबह नगर के शासकीय उचित मूल्य दुकान पर आए दो आरोपियों ने 2 महीने का खाद्यान्न इकट्ठा मांगा। 2 माह का खाद्यान्न इकट्ठा नहीं देने पर दोनों आरोपियों ने सेल्समैन के साथ जमकर मारपीट कर दी। आरोपियों ने सेल्समैन को जान से मारने की भी धमकी दी। मारपीट का वीडियो भी वायरल हो गया है। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।

एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस पूरी वारदात में दो आरोपी सेल्समैन के साथ मारपीट कर रहे हैं। दुकान में मौजूद अन्य उपभोक्ता इधर-उधर बच कर निकलते दिखाई दे रहे रहे हैं। किसी ने भी सेल्समैन काे आरोपियों से बचाने का प्रयास नहीं किया। उचित मूल्य के सेल्समैन धनीराम चौरसिया ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे वह अपनी दुकान पर खाद्यान्न का वितरण कर रहा था। तभी वहां विवेक चौरसिया और विनय चौरसिया दुकान में आए।

उन्होंने अपने पिता के नाम के राशन कार्ड पर 2 महीने का खाद्यान्न इकट्ठा मांगा। वह बोले कि हमें चावल के बदले 2 महीने का गेहूं दो। धनीराम ने बताया कि उसने आरोपियों से कहा कि 2 महीने का इकट्ठा राशन देने का प्रावधान नहीं और न ही चावल के बदले गेहूं देने का प्रावधान है। इस पर दोनों आरोपी भड़क गए और गाली गलौज कर उसके साथ मारपीट करने लगे। धनीराम के अनुसार आरोपी दुकान से जबरन 1 क्विंटल गेहूं भी उठा कर ले गए। इसकी शिकायत पुलिस थाने में की है लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की।


जांच के बाद करेंगे कार्रवाई

इस संबंध में थाना प्रभारी जुझारनगर धर्मेंद्र अहिरवार का कहना है कि दोनों पक्षों से शिकायती आवेदन आए हैं। दोनों ने मारपीट गाली गलौज के आरोप लगाए हैं। वे मामले की जांच कर रहे हैं। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।