पुरानी रंजिश में दो सगे भाइयों की हत्या

, गन्ने के खेत से बरामद किए गए शव



बिजनौर / जिले के कोतवाली देहात के बाकपुर गांव में दो सगे भाइयों की हत्या कर दी गई। दोनों भाई रविवार की शाम संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गए थे। मंगलवार को गंगावाला गांव से कुछ दूरी पर दोनों शव गन्ने के खेत से बरामद किया गया। एक की हत्या गोली मारकर और दूसरे की चाकुओं से गोद कर हत्या की गई।


पुलिस के अनुसार, कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव बाकपुर निवासी शुभम (19) और आशीष (16) पुत्र देवेंद्र सिंह रविवार की देर रात्रि संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गए थे। गायब युवकों के पिता देवेंद्र सिंह ने सोमवार को देर रात्रि थाना कोतवाली देहात में अपने दोनों पुत्र की गुमशुदगी दर्ज करा दी थी। 


पुलिस ने कहा- पुरानी रंजिश में हत्या की गई


दोनों गायब युवक के पिता देवेंद्र सिंह ने दोनों के शव मिलने की सूचना थाना कोतवाली देहात पुलिस को दी। मरने वाले युवकों के पिता देवेंद्र सिंह ने गांव के युवकों पर अपने पुत्र की हत्या किए जाने की आशंका जताई है। एसपी सिटी बिजनौर लक्ष्मीनिवास मिश्र ने बताया कि बाकपुर निवासी देवेंद्र सिंह के दो पुत्र शिवम और आशीष दो दिन से लापता थे। प्रथम दृष्टया हत्या का कारण पुरानी रंजिश बताई जा रही है।