पूर्ण समर्पण भाव से गीता ने निभाई अपनी जिम्मेदारी।
शिवपुरी / शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोर्ट रोड शिवपुरी में 30 वर्ष सेवा करने के उपरांत फरवरी माह में सेवानिवृत्त होने जा रही भृत्या गीता बैरागी से ध्वजारोहण कराया गया। विद्यालय प्राचार्य डीएन टेडिया एवं वरिष्ठ व्याख्याता डॉ के.के गौतम राजेश शर्मा भूपेंद्र शर्मा द्वारा आपस में मंत्रणा कर यह तय किया की श्रीमती गीता बैरागी ने विद्यालय में पूर्ण समर्पण एवं निष्ठा से सेवा की है तथा आगामी माह में सेवानिवृत्त होने जा रही है अतः इस बार गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण श्रीमती गीता बैरागी से कराया जावे। प्राचार्य डी एन टेडिया के इस सराहनीय निर्णय का छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा स्वागत किया तथा प्राचार्य च को धन्यवाद दिया।
उक्त अवसर पर विद्यालय के शिक्षक डॉ के.के गौतम ,भूपेंद्र शर्मा राजेश श्रीवास्तव, अशोक शर्मा ,श्रीमती अर्चना सक्सेना ,शक्ति अवस्थी, सरिता लोधी ,विजय लता शर्मा किरण जैन भूमिका परिहार श्रीमती सुभाष श्रीवास्तव , कमल गुप्ता, राजेश शर्मा, धीरेंद्र शाक्य, आर्मी आर्य, संजय जैन, एनआर भार्गव जैन सिकरवार ,मनोज गुप्ता बसंत शर्मा, महेश भटनागर, अनूप राय तथा शक्तिशाली महिला संगठन की स्वयं सेविका सरोज रावत कुमारी, पूजा शर्मा तथा विद्यालय की 200से अधिक छात्राएं उपस्थित थी।