पेड़ कटवाने वाले को तुरंत थाने में डालिए नहीं तो मुझसे बुरा कोई नहीं होगा

मेनका गांधी ने एसएचओ से फोन पर कहा-


सुल्तानपुर / सांसद मेनका संजय गांधी दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र सुल्तानपुर पहुंची हैं। गुरुवार को उनके निवास पर फरियादियों की भीड़ लग गई। एक फरियादी लम्भुआ क्षेत्र में पेड़ कट जाने की शिकायत लेकर पहुंच गई। उसकी शिकायत सुनने के बाद मेनका ने एसएचओ को तुरंत फोन लगाया और कहा कि अगर आज के ही दिन आपने पेड़ कटवाने वाले को नहीं उठाया तो मुझसे बुरा कोई नहीं होगा।


मामला लम्भुआ तहसील के सनई रामपुर का है। यहां की दुर्गा देवी ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पर पेड़ कटवाने का आरोप लगाते हुए पुलिस पर भी कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए मेनका गांधी से शिकायत की थी। शिकायत पर मेनका ने फोन लगाकर थानाध्यक्ष के पेंच कसते हुए कहा, ''आज के दिन अगर आपने पेड़ काटने वाले को नहीं उठाया तो मुझसे बुरा कोई नहीं होगा। आपके क्षेत्र में इतने सारे पेड़ कट गए आजतक कुछ किया नहीं आपने। पृथ्वीपाल ने पेड़ कटवाया है, जो जिला परिषद के अध्यक्ष थे पहले उनको उठाइए और थाने में डालिए एकदम।''


दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को पहुंची हैं मेनका
दो दिवसीय दौरे पर मेनका गांधी बुधवार रात जिले में पहुंच गई थीं। आज सुबह उन्होंने शहर के शास्त्रीनगर वार्ड में मंदिर के निकट शास्त्रीनगर पार्क उद्घाटन किया तत्पश्चात  विकास भवन सभागार पहुंचकर पार्लियामेन्ट्री कन्टीच्यूयेन्सी कमेटी ऑन रोड सेफ्टी बैठक एवं दिशा (निगरानी एवं सतर्कता समिति) बैठक मे शामिल हुई हैं।