परासरी गांव में उखड़ी सड़क

, पैचवर्क भी नहीं टिका, दरक रहीं नालियां


 




 

दतिया /  जिला मुख्यालय से उनाव कस्वा तक बनी सड़क परासरी व ललउआ गांव के समीप उखड़ चुकी है। जिससे परासरी गांव में तकरीबन एक किलोमीटर के आबादी वाले क्षेत्र में जगह जगह गड्ढें ही गड्ढे हो गए हैं जिनमें नालियों का पानी भर जाने से, यह गड्ढ़े वाहन चालकों को दुर्घटना का खुला आमंत्रण दे रहे हैं। इसी सड़क के साथ गांव के आबादी वाले क्षेत्र में बनी नालियां भी जगह जगह धसक गई हैं, जिससे पानी की आवाजाही के पुख्ता प्रबंध न होने के कारण सड़क पर पानी बह रहा है। जिससे खराब सड़क और उखड़ती जा रही है। बता दें कि कस्वा उनाव के पहुंचने के लिए यातायात को सुगम बनाने के लिए वर्ष 2015 में लोक निर्माण विभाग द्वारा दतिया शहर से दूल्हे राजा मन्दिर तक सड़क का निर्माण कराया गया था। लेकिन गुणवत्ता के अभाव में यह सड़क दर्जनों से अधिक स्थानों पर धसक गई है।

परासरी गांव की उखड़ी पड़ी सड़क।