नोटरी करवाने आए युवक से हुआ था पैसों को लेकर विवाद

कोर्ट परिसर में वकील की हुई पिटाई,



रायपुर / छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में न्यायालय परिसर में एक युवक ने वकील को पीट दिया। दोनों के बीच हुई मारपीट में वकील के सिर से खून बहने लगा। हंगामा देखकर अन्य वकील भी जमा हो गए और मारपीट कर रहे युवक को घेर लिया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों मारपीट के आरोपी युवक को पकड़ा और उसे थाने ले जाया गया। 


 जानकारी के मुताबिक वकील आदित्य तिवारी के पास बोरिया खुर्द निवासी रोशन साहू नोटरी करवाने पहुंचा था। वकील ने युवक से नोटरी करने के एवज में कुछ पैसे ले लिए और आधे घंटे बाद आने को कहा, इसपर युवक ने पैसे वापस मांगे। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ, धक्का मुक्की में कुर्सी का किनारा लगने की वजह से वकील के सिर में चोट आई।