: अध्यक्ष अनीता
सनावद / लॉयंस क्लब स्नेह व लॉयनेस क्लब द्वारा सेवा सप्ताह के अंतिम दिन सोमवार को निःशुल्क टीवी व कैंसर जागरुकता व जांच शिविर का आयोजन किया गया। अध्यक्ष अनिता भागचंद जैन ने बताया निजी अस्पताल में लगाए गए जांच शिविर में 125 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। डॉ. अंजू शर्मा ने कैंसर के लक्षण, सावधानी व उपचार की जानकारी दी। अध्यक्ष जैन ने कहा महिलाओं में स्तन कैंसर का खतरा अधिक बढ़ गया है। महिलाएं नियमित जांच कराएं। लोग तंबाकू व धूम्रपान से दूर रहें। खानपान में सावधानी रखते हुए नियमित व्यायाम से गंभीर रोगों से बचा जा सकता है। इस दौरान जितेंद्र पटेल, रेणुका गुप्ता, दिशा सोनी, रीतू पंडया, अनुराधा जैन, अमृता जैन, भारती परिहार, ललिता अग्रवाल, रेशू गर्ग उपस्थित थी।
शिविर में मौजूद सदस्य व अन्य लोग।
शिविर में मौजूद सदस्य व अन्य लोग।