शिवपुरी / नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी द्वारा जनसंपर्क किया गया। जिसमें भाजपा नेता हेमंत ओझा,आशुतोष शर्मा सहित पार्टी के वरिष्ठ एवं युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं ने बैठक कर बाजार में जाकर जनसंपर्क किया। जिसमें लोगों को बताया कि यह बिल नागरिकता छीनने वाला नहीं है बल्कि नागरिकता देने वाला है।
संपर्क के दौरान शहर के प्रबुद्ध जनों द्वारा बिल के संबंध में जानकारी देकर जागरुकता अभियान भी चलाया गया। प्रबुद्ध जनों के द्वारा प्रधानमंत्री के लिए आभार एवं समर्थन के रूप में हस्ताक्षर पत्र प्रदान किए गए। संपर्क अभियान में प्रमुख रूप से कई भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
नागरिकता संशोधन कानून सीएए के समर्थन में जन जागरण मंच शिवपुरी के तत्वावधान में 11 जनवरी को दोपहर 2 बजे अमर शहीद तात्याटोपे मैदान से रैली निकाली जाएगी।
रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए जय स्तंभ चौक कस्टम गेट पहुंचेगी। मंच के जिला संयोजक उमेश भारद्वाज के अनुसार नागरिकता संशोधन अधिनियम सीएए के समर्थन में रैली 11 जनवरी को तात्याटोपे मैदान से प्रारंभ होकर राजेश्वरी रोड़, गुरुद्वारा चौक, माधव चौक, कोर्ट रोड़, अस्पताल चौराहा, कोतवाली रोड़, विजय स्तंभ चौक, कस्टम गेट पहुंचेगी, जहां रैली का समापन किया जाएगा। रैली में विभिन्न संगठनों पदाधिकारी, विभिन्न समाज, धर्मसंघ के नागरिक रैली में शामिल होकर सीएए के समर्थन अपनी सहमति दर्ज कराएगें।
लोगों को नागरिकता संशोधन कानून की जानकारी देतेे हुए।