,तीन लोग घायल
सेंधवा / झोपाली रोड पर स्थित मडगांव में सोमवार रात 9 बजे दो बाइकों की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं एक बच्ची, महिला समेत 3 लोग गंभीर घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाए। बच्ची और महिला की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहीं एक बाइक सवार का अस्पताल में इलाज किया गया।
मडगांव में मोड़ पर दो बाइक की आमने-सामने जोरदार भिंड़त हुई। इसमें एक बाइक पर सवार पति-पत्नी व भतीजी घायल हुए। दूसरी बाइक पर सवार युवक भी घायल हुआ। बाइक सवार राजू (40) पिता पातलिया निवासी झोपाली, पत्नी मीरु (35) व भतीजी मुस्कान (7) पिता गांधतीराम निवासी मंडगांव, तीनों मंडगांव से झोपाली जा रहे थे। तभी गांव के बाहर मोड़ पर उनकी बाइक कमल (32) पिता बलराम निवासी निहाली से टकरा गई। घटना में चारों गंभीर घायल हुए।
इलाज मिलने से पहले ही राजू की मौके पर मौत हो गई। अन्य घायलों को 108 एम्बुलेंस से सिविल अस्पताल पहुंचाया। मीरु व मुस्कान की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा तेज गति के कारण हुआ। दोनों बाइक काफी तेज थी। गोई से झोपाली तक डामरीकरण होने से रात में वाहन चालक तेजी से चल रहे हैं। प्रकाश व्यवस्था और संकेतक नहीं होने से हादसे हो रहे हैं।