किराया मांगने पर छतरपुर जा रही बुंदेलखंड बस के कंडक्टर को पीटा

, तीन पर मामला दर्ज





पुलिस ने तीन युवकों पर किया मामला दर्ज

टीकमगढ़ / देहात थाना प्रभारी नासिर फारूकी ने बताया कि कंडक्टर संजीव चौबे की शिकायत पर आरोपी हिमांशु बुंदेला लड़वाड़ी, हैप्पी राजा और छोटू राजा निवासी टीकमगढ़ के खिलाफ धारा 323, 506, 294, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया। तीनों आरोपी घटना के बाद से फरार हैं।