दतिया / मप्र राज्य सेवा और वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 12 जनवरी को जिला मुख्यालय पर आठ परीक्षा सेंटरों पर दो पालियों में होगी। दोनों पालियों में 2950 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे। शनिवार को अधिकारियों ने परीक्षा चेक करने के लिए उड़न दस्ते गठित किए। साथ ही देर शाम एक-एक कर सभी परीक्षा सेंटरों को चेक किया।
परीक्षा प्रभारी अनुराग निंगवाल ने बताया कि चश्मा, हाथ के बैंड/हाथ में बंधे बंधन आदि प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का प्रयोग करते हैं। इसलिए परीक्षा में किसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के उपयोग को रोकने के लिए चेहरे को ढंककर परीक्षा कक्ष में प्रवेश वर्जित होगा। एसेसरीज जैसे बालों को बांधने का कल्चर, बक्कल, घड़ी, हाथ में पहने जाने वाले किसी भी प्रकार के बैंड, कमर में पहने जाने वाले बेल्ट, धूप में पहने जाने वाले चश्मे, पर्स, वॉलेट, टोपी वर्जित है। इसके अलावा सिर, नाक, कान, गला, हाथ पैर, कमर आदि में पहनने वाले सभी प्रकार के आभूषण, हाथ में बंधे, धागे, कलावा, रक्षा सूत्र आदि का सूक्ष्मता से परीक्षण कर वीक्षकों द्वारा परीक्षार्थी के कक्ष में जाने के पूर्व तलाशी ली जाएगी। महिलाओं की तलाशी महिला कर्मचारियों द्वारा ली जाएगी। जांच के बाद दुपट्टे, चुन्नियां भली भांति जांच कर वापस लौटाई जाएंगीं।
यह परीक्षा शासकीय पीजी कॉलेज, शासकीय कन्या महाविद्यालय, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक क्रमांक एक, एमएलबी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रावतपुरा सरकार इंजीनियरिंग कॉलेज, सिविल लाइन हाईस्कूल और लार्ड कृष्णा कॉलेज ऑफ नर्सिंग हमीरपुर तिराहा उनाव रोड में संपन्न होगी।
परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करते परीक्षा प्रभारी और अन्य अिधकारी।
परीक्षा प्रभारी अनुराग निंगवाल ने बताया कि चश्मा, हाथ के बैंड/हाथ में बंधे बंधन आदि प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का प्रयोग करते हैं। इसलिए परीक्षा में किसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के उपयोग को रोकने के लिए चेहरे को ढंककर परीक्षा कक्ष में प्रवेश वर्जित होगा। एसेसरीज जैसे बालों को बांधने का कल्चर, बक्कल, घड़ी, हाथ में पहने जाने वाले किसी भी प्रकार के बैंड, कमर में पहने जाने वाले बेल्ट, धूप में पहने जाने वाले चश्मे, पर्स, वॉलेट, टोपी वर्जित है। इसके अलावा सिर, नाक, कान, गला, हाथ पैर, कमर आदि में पहनने वाले सभी प्रकार के आभूषण, हाथ में बंधे, धागे, कलावा, रक्षा सूत्र आदि का सूक्ष्मता से परीक्षण कर वीक्षकों द्वारा परीक्षार्थी के कक्ष में जाने के पूर्व तलाशी ली जाएगी। महिलाओं की तलाशी महिला कर्मचारियों द्वारा ली जाएगी। जांच के बाद दुपट्टे, चुन्नियां भली भांति जांच कर वापस लौटाई जाएंगीं।
यह परीक्षा शासकीय पीजी कॉलेज, शासकीय कन्या महाविद्यालय, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक क्रमांक एक, एमएलबी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रावतपुरा सरकार इंजीनियरिंग कॉलेज, सिविल लाइन हाईस्कूल और लार्ड कृष्णा कॉलेज ऑफ नर्सिंग हमीरपुर तिराहा उनाव रोड में संपन्न होगी।
परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करते परीक्षा प्रभारी और अन्य अिधकारी।