नगर के महानदी किनारे मेला ग्राउण्ड में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन बंसल परिवार द्वारा किया गया है। श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ 14 जनवरी मंगलवार को भव्य कलशयात्रा के साथ हुआ।
कलशयात्रा महानदी के काली घाट से जल भरकर गाजे बाजे के साथ शबरी सेतु के पास स्थित काली मंदिर परिसर से निकलकर शबरी सेतु मार्ग, पुल मोड़, केरा चौक, मेन रोड़, बॉम्बे मार्केट, नटराज चौक, मेला ग्राउंड रोड़ होते हुए मेला ग्राउंड कथा स्थल पहुँची। मेला ग्राउंड में कलशयात्रा का समापन हुआ। कलशयात्रा में फूल मालाओं से सजी बग्घी में बच्चों को राधा कृष्ण जी के जीवंत झांकी के रूप में सजाकर नगर भ्रमण कराया गया। आयोजक परिवार के सदस्य प्रकाश बंसल ने बताया श्रीमद भागवत कथा 14 जनवरी से 20 जनवरी तक आयोजित होगी। व्यासाचार्य गौरव कृष्ण शास्त्री जी महाराज होंगे। कथा दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक होगी। कलशयात्रा में मुख्य रूप से अध्यक्ष अंजनी तिवारी, मनोज तिवारी, विश्वदयाल बंसल, बाबूलाल बंसल, केशव प्रसाद अग्रवाल, दीपक बंसल, प्रकाश बंसल, नीलेश बंसल, अमित बंसल, अभिषेक बंसल, हिमांशु अग्रवाल, शरद अग्रवाल, गौरव अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।