ज्वेलरी दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने बाहर निकाली तिजोरी

, सोना और चांदी के अाभूषण लेकर हुए गायब





सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में पुरानी गोवर्धन टाॅकीज के पास रविवार की देर रात अज्ञात चोरों ने एक सराफा दुकान का ताला चटकाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस घटना से चौक बाजार के व्यापारियों में असुरक्षा का माहौल बना हुआ है। घटना की जानकारी लगने पर सीएसपी, टीआई सहित एफएसएल टीम ने मौके का मुआयना किया।

जानकारी के अनुसार पुरानी गोवर्धन टाॅकीज के पास एपी ज्वेलर्स के नाम से एक ज्वेलरी की दुकान है। रविवार की देर रात अज्ञात चोरों ने इस दुकान का ताला तोड़ते हुए साेने अाैर चांदी के जेवरात सहित सराफा दुकान की तिजोरी तक उठाकर ले गए, लेकिन दुकान से उठाई तिजाेरी को कुछ दूर जाकर फेंक दिया। सोमवार की सुबह दुकान में चोरी की घटना की जानकारी लगते ही सराफा व्यापारी मौके पर पहुंचा और पुलिस को सूचना दी।

दुकान संचालक राधेश्याम सोनी ने बताया कि इस चोरी में एक तोला सोना, 500 ग्राम चांदी के अाभूषण सहित सुधरने आने चांदी के गहने चोरी हुए हैं। इसकी कीमत 70 से 80 हजार के बीच है।

घटना की जानकारी लगते ही कोतवाली टीआई सरिता वर्मन, सीएसपी उमेश शुक्ला और एफएसएल ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए जांच की। टीआई ने बताया कि दुकान संचालक की शिकायत पर अज्ञात चोरों पर मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है।