इंदौर में छाए बादल, उज्जैन-देवास में हल्की बूंदाबांदी



इंदौर /  मालवा-निमाड़ में मंगलवार को अधिकांश स्थानों पर बादल छाए हुए हैं। इंदौर में सुबह से बादल हैं तो उज्जैन और देवास के कुछ क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई। मौसम विभाग के अनुसार मालवा-निमाड़ समेत मध्य प्रदेश के अनेक क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है।


इंदौर में मंगलवार को ठंड में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। आसमान में सुबह से ही बादल छाए हुए है, मावठे के आसार है। सोमवार की रात इंदौर में 15.1 डिग्री तापमान दर्ज किया गया जो सामान्य से लगभग 5 डिग्री अधिक है। हालांकि, मौसम विभाग का कहना है कि यहां मावठे की संभावना है जिसके चलते ठंड में बढ़ोतरी आएगी। मालवा-निमाड़ के अधिकांश क्षेत्रों में हवा की गति भी सामान्य से अधिक बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, हवा थमने के बाद कई क्षेत्रों में ओले भी गिर सकते हैं।