डिप्टी कलेक्टर ने राशन पर्ची का किया सत्यापन





अधिकारियों के निर्देशन में एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना के तहत गांव-गांव में राशन पर्ची का सत्यापन का कार्य किया जा रहा है।

जिसमें निवाड़ी जिले की डिप्टी कलेक्टर मेघा तिवारी एवं खाद्य अधिकारी संदीप पांडे ने ग्राम देवेंद्रपुरा व टीला ग्राम पंचायत में पहुंचकर घर-घर जाकर राशन पर्ची के सत्यापन का कार्य किया। खाद्य अधिकारी संदीप पाण्डेय ने बताया कि जिले में कुल 70344 परिवारों का सत्यापन किया जाना है। जिसमें से अभी तक सोलह हजार परिवारों का सत्यापन किया जा चुका है। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने निर्देश दिए है कि सात दिवस में राशन पर्ची का शत प्रतिशत सत्यापन किया जाए।

इस सत्यापन के कार्य में राजस्व विभाग का संपूर्ण अमला लगा हुआ है। उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ सही व्यक्ति को मिले। इसलिये मौके पर पहुंचकर राशन पर्ची के सत्यापन का कार्य किया जा रहा है।