चंदला / क्षेत्र के संत भोलेबाबा की त्रितीय पुण्य तिथि पर लवकुशनगर रोड स्थित जमरा के आश्रम में विशाल भंडारा आयोजित किया गया। भंडारा में करीब 15 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। क्षेत्र के जाने माने संत भोलेबाबा 3 वर्ष पहले ब्रम्हलीन हो गए थे, उन्हें जमरा स्थित आश्रम में समाधी दी गई थी। शनिवार को आश्रम में उनकी त्रितीय पुण्य तिथि मनाई गई। सुबह से हवन पूजन, के साथ भजन कीर्तन का कार्यक्रम चलता रहा। सुबह करीब 9 बजे भंडारा शुरू हुआ जो रात करीब 10 बजे तक जारी रहा। भंडारे में करीब 15 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर क्षेत्र के अलावा दूर दराज से भोलेबाबा के अनुयायी, शिष्य आए और श्रद्धांजलि अर्पित कर प्रसाद ग्रहण किया।
भोले बाबा की त्रितीय पुण्य तिथि पर हुआ भंडारा, लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया