बैठक में कहा था- पार्किंग में खड़े करें वाहन लेकिन पार्किंग स्थल खाली ही नहीं करा सकी ट्रैफिक पुलिस





 

टाउन हाॅल पर पार्किंग स्थल में खड़े हाथ ठेला जिन्हें वाहनों के लिए हटाया नहीं गया है।

बैठक के तीन दिन बाद भी व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं, शहर में ट्रैफिक जाम के हालात

ट्रैफिक पुलिस ने दुकानों के बाहर सामान रखने पर, फोर व्हीलर का बाजार में प्रवेश निषेध करने, ऑटो वाहनों का रूट निर्धारित करने, सड़क सुरक्षा सप्ताह की जानकारी, सफाई व्यवस्था एवं अतिक्रमण, सीसीटीवी कैमरा, ट्रैफिक मार्किंग, सफेद व पीली पट्टी, बड़े प्रतिष्ठानों व कोचिंग सेंटर, हाथ ठेला, सेल लगाने वालों, हॉस्पिटल के सामने वाहन ऑटो अस्त-व्यस्त खड़े होने, ट्रैफिक वार्डन नियुक्ति करने, प्रतिष्ठानों व कोचिंग सेंटरों के सामने वाहनों की पार्किंग व्यवस्था, यातायात फिक्स व चेकिंग प्वाइंट के विषय पर चर्चा की गई थी। बैठक के तीन दिन बाद भी इनमें से एक भी बिंदु पर ट्रैफिक पुलिस ने अमल शुरू नहीं किया है। ऐसे में व्यापारियों के साथ ट्रैफिक पुलिस की बैठक महज औपचारिकता में सिमटकर रह गई।

बदल सकती है शहर की तस्वीर

शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने में ट्रैफिक पुलिस का महत्वपूर्ण योगदान है। या यूं कहें कि पूरी व्यवस्था ट्रैफिक पर निर्भर है। लेकिन वर्तमान में ट्रैफिक पुलिस जवानों की कमी है। इस बीच वीवीआईपी, वीआईपी ड्यूटी, धार्मिक, सांस्कृ़तिक कार्यक्रम की व्यवस्तता के कारण भी ट्रैफिक पुलिस बाजार से हट जाती है। जिससे ट्रैफक जाम होता है।

साहलग के सीजन में और बढ़ेगी समस्या

आगामी 10 दिन बाद शादी विवाह का दौर शुरू होने जा रहा है। इसकी शुरुआत 15 जनवरी को बग्गीखाना प्रांगण में होने जा रहे 51 सामूहिक विवाह के साथ होगी। बाजार में खरीददारी करने वालों की भीड़ बढ़ेगी जिससे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था और ज्यादा बिगड़ेगी। 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर्व भी है, मकर संक्रांति पर बाजार में लोगों की भीड़ खरीददारी करने के लिए पहुंचेगी। ऐसे में ट्रैफिक व्यवस्था खराब होने के कारण लोगों को परेशानी भी होगी।

एक-दो दिन में शहर में मार्किंग कराएंगे