नपा के बोर की मोटर फुंकी,
श्योपुर / शहर के बगवाज क्षेत्र के 300 से ज्यादा घरों में दो दिन से पानी नहीं मिलने से लोग परेशान हैं। नगरपालिका की ट्यूबवेल की मोटर फुंकने के कारण रविवार से ठप हुई पानी की सप्लाई सोमवार को भी चालू नहीं हो पाई। नगरपालिका की जल प्रदाय शाखा द्वारा बोर से मोटर को बाहर निकाला गया। मोटर सुधारकर मंगलवार को नलों में पानी की सप्लाई शुरू होने की उम्मीद है।
बगवाज रोड तिराहे के पास नगरपालिका द्वारा हाल ही में संतोष मेहता की गली तक नल लाइन बिछाकर पेयजल आपूर्ति व्यवस्था सुधारी है। लेकिन रविवार को डॉ. सोनकर के मकान के सामने नपा की ट्यूबवेल की मोटर फुंकने के कारण लोगों को भरी सर्दी में पानी की किल्लत खड़ी हो गई। इस ट्यूबवेल से बगवाज व इसके आसपास मोहल्ले में 300 घरों में सीधी सप्लाई की जाती है। दो दिन से नलों में पानी नहीं आने से लोगों को समस्या हो रही है। लोगों ने बताया कि आसपास के पूरे क्षेत्र में पानी की परेशानी है। रविवार को नगरपालिका कार्यालय में जाकर सूचना देने के बाद जलप्रदाय अमला हरकत में आया। ट्यूबवेल से मोटर निकालने का काम दिनभर चलता रहा। लोग दूसरे मोहल्ले से पानी भरकर ला रहे हैं। आज से मिलने लगेगा पानी - नगरपालिका की जलप्रदाय शाखा के अनुसार बगवाज में मोटर सुधारकर बोर में डालने का काम मंगलवार को होगा।
शहर के बगवाज रोड पर बोर में फुंकी हुई मोटर को निकालते मैकेनिक।
बगवाज रोड तिराहे के पास नगरपालिका द्वारा हाल ही में संतोष मेहता की गली तक नल लाइन बिछाकर पेयजल आपूर्ति व्यवस्था सुधारी है। लेकिन रविवार को डॉ. सोनकर के मकान के सामने नपा की ट्यूबवेल की मोटर फुंकने के कारण लोगों को भरी सर्दी में पानी की किल्लत खड़ी हो गई। इस ट्यूबवेल से बगवाज व इसके आसपास मोहल्ले में 300 घरों में सीधी सप्लाई की जाती है। दो दिन से नलों में पानी नहीं आने से लोगों को समस्या हो रही है। लोगों ने बताया कि आसपास के पूरे क्षेत्र में पानी की परेशानी है। रविवार को नगरपालिका कार्यालय में जाकर सूचना देने के बाद जलप्रदाय अमला हरकत में आया। ट्यूबवेल से मोटर निकालने का काम दिनभर चलता रहा। लोग दूसरे मोहल्ले से पानी भरकर ला रहे हैं। आज से मिलने लगेगा पानी - नगरपालिका की जलप्रदाय शाखा के अनुसार बगवाज में मोटर सुधारकर बोर में डालने का काम मंगलवार को होगा।
शहर के बगवाज रोड पर बोर में फुंकी हुई मोटर को निकालते मैकेनिक।