: शर्मा
नरवर / बच्चे मेहनत कर अपना उज्जवल भविष्य बना सकते हैं। उन्हें रुचि के अनुसार आगे बढ़ने का मौका देना चाहिए। यह बात के गुरुकुल स्कूल ऑफ स्टडी के वार्षिक उत्सव के दौरान मंगलवार को विशेष अतिथि राजकुमार शर्मा ने कहीं। इसमें मुख्य अतिथि रिजवान उद्दीन, विशेष अतिथि पूर्व विधायक प्रहलाद भारती, राजकुमार शर्मा, नपं अध्यक्ष सगीर खान थे। कार्यक्रम मुख्यअतिथि रिजवान ने शायरियों के माध्यम से कार्यक्रम में समां बांधा और अभिभावकों के लिए एक संदेश भी दिया। इसके बाद राष्ट्रीय स्तर कबड्डी के लिए चयनित हुए छात्र विकास तोमर, छात्रा ज्योति गुर्जर को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही स्कूल के 19 राज्यस्तरीय खिलाड़ियों को शील्ड दिए गए। वहीं देवेंद्र शर्मा, पवन सिंह बैंस को नरवर के फरिश्ते अवार्ड से सम्मानित किया गया। साथ ही स्कूल में 5 वर्षों से अध्यापन कार्य कर रहे शिक्षकों को गुरु द्रोणाचार्य अवार्ड प्रदान किया गया।