बिलासपुर / समाज में कुछ ऐसे भी लोग हैं जो जरूरतमंदों की मदद में सुकून का अनुभव करते हैं। इसके लिए वह हर वक्त मुस्तैद रहते हैं। 'दैनिक भास्कर' ने इस सोमवार ऐसी तीन कहानियों के किरदारों से मुलाकात की जो परोपकार के काम में लगे हुए हैं। ये लोग जो काम कर रहे हैं, उस तरह की पहल कोई भी अपने काम धंधे के बीच से समय निकालकर कर सकता है। दूसरों की मदद कर इन्हें जो आनंद की अनुभूति हो रही है, वह कोई भी हासिल कर सकता है।
बीमारों के लिए मुफ्त टैक्सी सर्विस
मालखरौद के करही से आए राजेंद्र कुमार ने वाट्सएप ग्रुप में नि:शुल्क टैक्सी सेवा की सूचना पढ़ी थी। उसके पिताजी की रीढ़ की हड्डी टूट चुकी थी। निजी अस्पताल में इलाज के दौरान एक ही दिन में बिल 24 हजार पहुंच गया। उसने पिताजी को सिम्स रेफर करने कहा। डाॅक्टर तैयार हो गए परंतु बिल चुकाने के बाद उसके पास ले जाने के लिए एम्बुलेंस तक के पैसे नहीं थे। उसने वाट्सएप ग्रुप में चल रहे अंशु टैक्सी सर्विस के मोबाइल 8770577851 को आजमाया। 27 साल के अनुराग ने कॉल रिसीव किया तथा अपनी टैक्सी से सिम्स पहुंचाने का इंतजाम किया। अनुराग का कहना है कि उसने यह काम दो साल पहले एक घटना से किया। अब तक वह जरूरतमंद 300 से अधिक लोगों की मदद कर चुका है।
डेड बॉडी सुरक्षित रखने मुफ्त में देते हैं फ्रीजर
डेड बॉडी को सुरक्षित रखने के लिए अलग-अलग समुदाय के संगठनों ने फ्रीजर मंगवाकर रख लिया है। समाज में जब किसी को आवश्यकता पड़ती है तो वह उसे ले जाता है और काम खत्म होने पर उसे पहुंचा जाता है। उसका कोई शुल्क किसी से नहीं लिया जाता है। सिंधी समुदाय के पास 10 फ्रीजर हैं। इसमें हाईटेक आदर्श पूज्य सिंधी पंचायत जूना बिलासपुर में 2, सिंधी पंचायत तोरवा में 2, सिंधी पंचायत सिंधी कालोनी में 2, बंधवापारा में 1, कश्यप कालोनी में 1 व 2 अन्य पंचायत के पास हैं। पंजाबी समुदाय के पास 3 फ्रीजर हैं 2 दयालबंद गुरुद्वारे में एक सिरगिट्टी गुरुद्वारे में। मुस्लिम समाज के पास 4 फ्रीजर हैं। इसमें 1 मसानगंज मस्जिद, 1 तारबाहर मस्जिद, 1 मदरसा गौसिया तालापारा और एक लुथरा बाड़ा पुराना पीपल चौक तालापारा में है।
समाधान ने अटल आवास में बांटी जरूरत की सामग्री
शहर में विभिन्न समाज की महिलाओं ने मिलकर 'समाधान' नाम से एक समूह बनाया है। ये समूह नए और पुराने वस्त्र, बर्तन, चप्पल-जूता, नए कंबल, रजाई जुटाता है। इन्हें नया रूप देने के बाद जरूरतमंदों में बांटता है। समूह से जुड़े लोगों ने रविवार को उसलापुर अटल आवास में बुजुर्गों को नए कंबल, रजाई और युवक-युवतियों को पुराने कपड़े व बच्चों को खाद्य सामग्री वितरित की। इसमें रेशू जेठमलानी, मुक्ता अग्रवाल, प्रज्ञा सोनी, सोनल हिंदुजा, उषा सरवानी, किरण देवी अग्रवाल ने योगदान दिया। वितरण में सतराम जेठमलानी, हेमंत अग्रवाल, राहुल सोंथलिया, सुधांशु सोनी, संगम सोनी, रंजीत पांडे, राम हिंदुजा, गेंदलाल पात्रे और मनोज सरवानी ने सहयोग दिया।