दतिया / बग्गीखाना प्रांगण में रविवार को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में करीब 50 बालिकाओं ने हिस्सा लिया। सभी बालिकाओं ने एक से बढ़कर एक रंगोली सजाई। सबसे अच्छी रंगोली अनंता बानो ने बनाई। अनंता प्रथम विजेता बनीं। दूसरे नंबर पर कंचन परिहार, आध्या अग्रवाल और तीसरे नंबर पर आस्था दुबे और इच्छा सक्सेना रहीं। श्रीराम कथा की संयोजक नमृदा रायकवार द्वारा आयोजित रंगोली प्रतियोगिता की जज अमिता सिंह, रचना मोर और इतरत अली जैदी रहे।
अनंता बानो सबसे अच्छी रंगोली सजाकर बनीं विजेता