, लीजिए... गुलाब
यातायात सप्ताह के शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान हेलमेट लगाकर निकल रहे बाइक सवार को गुलाब देते एसपी।
लीजिए...गुलाब का फूल। यह आपके लिए हैं,क्योंकि आप यातायात नियमों का पालन करने वाले जागरुक इंसान हैं। आप न केवल खुद की सुरक्षा कर रहे हैं वरन अन्य लोग भी आपसे प्रेरणा लेकर यातायात के नियमों का पालन करने का संदेश दे रहे हैं। यह बात माधव चौक चौराहे पर बाइक से हैलमेट लगाकर घर जा रहे छत्री रोड़ निवासी राकेश जैन से कही। यही नहीं ऐसे कार चालक जो सीट बेल्ट बांधे थे उनको भी गुलाब का फूल देकर एस पी ने स्वागत किया।
यातायात सप्ताह के पहले दिन जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ यातायात विभाग और मदद बैंक के सहयोगियों द्वारा शहर में कीर्ति स्तंभ चौक से माधव चौक तक जागरुकता रैली निकली गई। इस दौरान जिन दो पहिया वाहन चालकों ने सड़क पर वाहन चलाते समय हेलमेट पहन रखा था उन बाइक चालकों को रोका गया तो पहले तो वह सहमे कि हम हेलमेट लगाए हैं फिर भी हमें रोका जा रहा है। इसके बाद जैसे ही एसपी राजेश सिंह चंदेल ने उनको हाथ में गुलाब का फूल दिया वैसे ही वह मुस्कुराए और हाथ जोड़कर कहा कि आप सच्चे और अच्छे नागरिक होने के साथ साथ जागरूक नागरिक हैं। आप हमेशा इसी तरह यातायात नियमों का पालन करें। इस दौरान एडिशनल एस पी गजेंद्र सिंह कंवर,एस डीएम अत्येंद्र सिंह गुर्जर,यातायात प्रभारी रणवीर यादव, कोतवाली थाना प्रभारी बादाम सिंह यादव, मदद बैंक के ब्रजेश सिंह तोमर, कुक्कु वैभव कबीर आदि मौजूद थे। शहर के माधव चौक पर जब एसपी राजेश सिंह चंदेल लोगों को यातायात नियमों की समझाइश दे रहे थे तभी वहां रामचरण निवासी छार सिरसौद आया और बोला कि उसे भी कुछ ठंड से बचने राहत मिल जाए। तो एसपी ने बुजुर्ग महिला को अपनी कार में रखी शॉल मंगाकर ओढ़ा दी। जिसे पाकर बुजुर्ग महिला खुश हुई। एसपी ने हेलमेट लगाए बाइक सवारों और सीट बेल्ट बांधे कार चालकों को भी गुलाब दिया।
यातायात सप्ताह के शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान हेलमेट लगाकर निकल रहे बाइक सवार को गुलाब देते एसपी।
यातायात सप्ताह के पहले दिन जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ यातायात विभाग और मदद बैंक के सहयोगियों द्वारा शहर में कीर्ति स्तंभ चौक से माधव चौक तक जागरुकता रैली निकली गई। इस दौरान जिन दो पहिया वाहन चालकों ने सड़क पर वाहन चलाते समय हेलमेट पहन रखा था उन बाइक चालकों को रोका गया तो पहले तो वह सहमे कि हम हेलमेट लगाए हैं फिर भी हमें रोका जा रहा है। इसके बाद जैसे ही एसपी राजेश सिंह चंदेल ने उनको हाथ में गुलाब का फूल दिया वैसे ही वह मुस्कुराए और हाथ जोड़कर कहा कि आप सच्चे और अच्छे नागरिक होने के साथ साथ जागरूक नागरिक हैं। आप हमेशा इसी तरह यातायात नियमों का पालन करें। इस दौरान एडिशनल एस पी गजेंद्र सिंह कंवर,एस डीएम अत्येंद्र सिंह गुर्जर,यातायात प्रभारी रणवीर यादव, कोतवाली थाना प्रभारी बादाम सिंह यादव, मदद बैंक के ब्रजेश सिंह तोमर, कुक्कु वैभव कबीर आदि मौजूद थे। शहर के माधव चौक पर जब एसपी राजेश सिंह चंदेल लोगों को यातायात नियमों की समझाइश दे रहे थे तभी वहां रामचरण निवासी छार सिरसौद आया और बोला कि उसे भी कुछ ठंड से बचने राहत मिल जाए। तो एसपी ने बुजुर्ग महिला को अपनी कार में रखी शॉल मंगाकर ओढ़ा दी। जिसे पाकर बुजुर्ग महिला खुश हुई। एसपी ने हेलमेट लगाए बाइक सवारों और सीट बेल्ट बांधे कार चालकों को भी गुलाब दिया।
यातायात सप्ताह के शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान हेलमेट लगाकर निकल रहे बाइक सवार को गुलाब देते एसपी।