आग से कपड़े की दुकान में रखा लाखों रूपए का माल जला

, संकरे बाजार में नहीं घुसी दमकल



जयपुर / ग्रामीण जिले के कोटपूतली कस्बे में बुधवार को कपड़े की दुकान में भीषण आग लग गई। आग से दुकान में रखा लाखों रूपए का माल जलकर राख हो गया। घटना की सूचना मिलने पर तीन दमकलें मौके पर पहुंची। लेकिन संकरे बाजार में दुकानों तक दमकलकर्मियों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। कोटपूतली थाना पुलिस के अनुसार आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। प्रथमदृष्टया शार्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है।


जानकारी के अनुसार बुधवार अल सुबह पुरानी सब्जी मंडी के पास नेहरू बाजार में कपड़ों की दुकान में अचानक आग लग गई। घटना के वक्त दुकान बंद थी। ऐसे में धुंआ निकलने पर पता चला। आग की तेज लपटें सड़क तक आ गई। दुकान और इसमें रखा लाखों रूपए का माल धू-धू कर जलने लगा। ऐसे में वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया।


सूचना मिलने पर कोटपूतली थाना पुलिस और दुकान मालिक मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की सूचना पर दमकल भी मौके पर पहुंच गई। लेकिन बाजार संकरा होने से अंदर तक नहीं पहुंच सकी। ऐसे में भीषण आग की लपटों ने दुकान को अपने आगोश में ले लिया। तब पाइप के जरिए दमकलकर्मियों ने दुकान में लगी आग को बुझाया।