4 माह पहले मानसिक दिव्यांग युवक को स्वस्थ होने के बाद घर भेजा





 

अपना घर से युवक को लेने आए परिजन।

शिवपुरी / अपना घर आश्रम में मानसिक अस्वस्था में जीवन जी रहे प्रभुजियों की सेवा की जाती है। इसी क्रम में चार माह पूर्व बिहार के एक मानसिक दिव्यांग अपना घर आश्रम में आए और उनका नियमित स्वास्थ्य परीक्षण और जरुरी उपचार के बाद वह ठीक हो गए और जब उन्हंोने स्वस्थ होने पर अपना पता बताया तो वह बिहार के निकले। जहां उनके परिजन को बुलाकर उन्हंे शिवपुरी से बिहार भेजा गया। इस दौरान प्रभुजी के परिजन ने अपना घर आश्रम की सेवा व्यवस्थाओं के प्रति आभार जताते हुए कहा कि यहां उम्मीद पूरी होती है।