150 फीट गहरी खाई में गिरा युवक

, माैत, शिनाख्त नहीं


महू /  पातालपानी में मंगलवार काे एक युवक हादसे का शिकार हाे गया। युवक व्यू-पाइंट की जालियां लांघकर खतरनाक स्थल तक पहुंचा व वहां से 150 फीट से ज्यादा गहरी खाई में गिर गया, जिससे उसकी माैके पर ही माैत हाे गई। युवक की शिनाख्त नहीं हाे सकी है। उसके सिर,पैर, कमर व चेहरे पर चोट लगी है। पुलिस को यह भी आशंका है कि कहीं युवक ने सुसाइड तो नहीं किया। घटना मंगलवार दाेपहर 2.45 बजे करीब की है।