11वीं में हेल्थ केयर और ब्यूटी एंड वैलनेस विषय का पेपर हुआ





शाजापुर / जिले में सोमवार से प्री-बोर्ड एग्जाम शुरू हो गई। इसमें 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थी परीक्षा दे रहे हैं। महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय स्कूल में 11वीं के विद्यार्थियों की हेल्थ केयर और ब्यूटी एंड वैलनेस विषय के प्रश्न पत्र की परीक्षा हुई। परीक्षा सुबह 8 से दोपहर 3 बजे विद्यालय के समयानुसार हुई। गौरतलब है कि प्री-बोर्ड परीक्षा बिल्कुल बोर्ड के पैटर्न पर की जा रही है। इससे 9वीं और 11वीं के विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। जानकारी स्कूल की प्राचार्य रेणुका परमार ने दी।