सामाजिक संगठनों की संयुक्त समीक्षा बैठक आयोजित

सामाजिक संगठनों की संयुक्त समीक्षा बैठक आयोजित


जिला बाल अधिकार मंच, मातृत्व स्वास्थ्य हकदारी अभियान  आस व रोटरी क्लब मिडटाउन की संयुक्त बैठक सम्पन्न


दतिया/  जिला बाल अधिकार मंच (DCRF) मातृत्व स्वास्थ्य हकदारी अभियान (MHRC) रोटरी क्लब मिडटाउन दतिया, एक्शन अगेंस्ट सेक्स सलेक्शन (AASS) जिला इकाई दतिया की समीक्षा  बैठक का आयोजन रोटे. पंकज जड़िया अध्यक्ष रोटरी क्लब मिडटाउन के निवास राजघाट तिराहा पर किया गया। 


बैठक की अध्यक्षता डॉ. ए.के. खरे आयुर्वेद अधिकारी व रोटे. पंकज जड़िया
ने संयुक्त रूप से की।   शिक्षाविद मनोज द्विवेदी व तनमय मिश्रा कोषाध्यक्ष रोटरी क्लब ने बैठक का सफल संचालन किया। 


अध्यक्षता कर रहे डॉ ए.के. खरे ने अभियान की गतिविधियों को और प्रभावी बनाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही। रोटे. पंकज जड़िया ने क्लब की समीक्षा करते हुए स्वास्थ्य शिविर पर चर्चा की। वीरेंद्र शर्मा , डॉ. भारती बाथम आयुर्वेद अधिकारी ने बच्चों की सुरक्षा के लिए उन्हें जागरूक करने की आवश्यकता बताई। वहीं अभियान सदस्य एड. कल्पना राजे बैस व पिस्ता राय ने महिलाओं व बच्चों को उनके अधिकारों की जानकारी देने बात कही। 


राज्य समन्वय दल सदस्य रामजीशरण राय ने विद्यालय स्तरीय बाल अधिकार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने हेतु टीम गठित करने की बात कही।  सरदार सिंह गुर्जर व बलवीर पाँचाल ने कहा बच्चों के अधिकार पर मुख्यतः बच्चों की सुरक्षा हेतु हम सबको आवाज उठाने की जरूरत है। 
समय समय पर क्षेत्र में घटित होने वाले प्रकरणों पर आवश्यक कार्यवाही करने के लिए जिला प्रशासन को अवगत कराने की बात कही। 


अभियान सदस्य अशोक शाक्य ने 1098 के व्यापक प्रचार प्रसार की बात कही। बैठक में डॉ. दिनेश सामनानी दन्त चिकित्सक, रोटे. रविकांत श्रीवास्तव, संतोष उपाध्याय, अनुभव राय,  पिस्ता राय, जीतेश खरे, जितेन्द्र कुमार, आयुष राय व बलवीर पाँचाल ने अभियान को प्रभावी बनाने हेतु  स्वास्थ्य, स्वच्छता व शिक्षा विषय पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए। बैठक में जिले स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित परिवार नियोजन कार्यक्रम व प्रसव के प्रकरणों पर निगरानी करने पर सहमति बनीं। 


बैठक में संतोष उपाध्याय संभागीय सचिव ज
प्राइवेट स्कूल एसोशिएशन ग्वालियर ने परिजनों के अनावश्यक हस्तक्षेप पर मिलकर कार्यवाही करने की बात कही। अंत में डॉ. भारती बाथम ने आभार व्यक्त किया। वीरेंद्र शर्मा ने अपनी रचना प्रस्तुत की। उक्त जानकारी रोटे. अशोक सोनी ने दी।