64 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

सभी वर्गों को समान अधिकार दिलाने वाले थे बाबा साहब अंबेडकर  - मुरारी लाल गुप्ता 


64 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित कर दी श्रद्धांजलि 

दतिया | भारत के संविधान रचियता डॉ.साहब भीमराव अम्बेडकर जी के परिनिर्वाण दिवस पर कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मुरारी लाल गुप्ता के निवास पर एक कार्यक्रम आयोजित कर बाबा साहब को श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी |  
कार्यक्रम में सर्वप्रथम बाबा साहब के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी एवं भारत निर्माण में उनके योगदान को याद किया गया | इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजक एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुरारी लाल गुप्ता ने अपने विचार रखते हुए कहा कि हमें वर्तमान परिवेश में बाबा साहब के द्वारा बताये गए रास्ते   को अपने जीवन में उतारने की जरूरत है, बाबा साहब एक न्यायशास्त्री, अर्थशास्त्री, राजनेता और सामाजिक सुधारक थे जिन्होंने आधुनिक बुद्धिस्ट आन्दोलनों को प्रेरित किया उन्होंने सामाजिक भेदभाव नारी जाति और मजदूरो के हको के लिए लड़े। बाबा साहब की 2 वर्ष 11 माह और 18 दिन की अथक मेहनत से भारत का संविधान तैयार हुआ। बाबा साहब की लिखी हुई थीसिस पर ही भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना हुई थी | बाबा साहब देश के संविधान निर्माता थे उनके  कारन ही देश के सभी वर्गों के लोगों को समान अधिकार मिले है | कार्यक्रम में कांग्रेस अजा विभाग के जिला अध्यक्ष ब्रजलाल केन,जिला पदाधिकारी रामदास उत्साही,अखिल भारतीय बौद्ध महासभा के पदाधिकारी सी एल बौद्ध ने भी विचार रखे एवं उपस्थित सभी ने बाबा साहब को श्रद्धासुमन अर्पित किये |  कार्यक्रम में मुकेश यादव पूर्व पार्षद,चंदन यादव,वासुदेव सिंह सरपंच,अरुण तिवारी,कल्ला रावत, मनोज श्रीवास्तव,सर्वेश श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र सिंह जादौन,नितिन गोस्वामी,प्रेम नारायण पाल अनिल पाल,रोहन दास सहित अन्य   कांग्रेसजन उपस्थित थे ।