गृह मंत्री  और स्वास्थ्य मंत्री ने आई बस में सफर किया, परियोजना अधिकारी साइकिल से ऑफिस पहुंचे


गृह मंत्री  और स्वास्थ्य मंत्री ने आई बस में सफर किया, परियोजना अधिकारी साइकिल से ऑफिस पहुंचे  









आई बस स्टैड पर दाखिल होते मंत्री बच्चन और सिलावट ने सफर किया।


मंत्री सिलावट ने सभी के लिए टिकट खरीदी।


आई बस स्टैड पर दाखिल होते मंत्री बच्चन और सिलावट।


परियोजना अधिकारी साइकिल से ऑफिस पहुंचे।


अपर कलेक्टर अजय देव शर्मा अन्य अधिकारियों के साथ।


अपर कलेक्टर पवन जैन से आई बस में सफर किया।


अपर कलेक्टर अजय देव शर्मा के साथ ही एसडीएम राकेश शर्मा, वरिष्ठ जिला पंजीयक बालकृष्ण मोरे ने भी आई बस से सफर किया। 





लोक परिवहन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गृहमंत्री बाला बच्चन और स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट आई बस में सवार हुए






अपर कलेक्टर दिनेश जैन ने आईबस में सफर किया, अपर कलेक्टर कैलाश वानखेड़े भी सिटी बस से कलेक्टोरेट पहुंचे


शहरी विकास विभाग में परियोजना अधिकारी प्रवीण उपाध्याय साइकिल से दफ्तर पहुंचे, कहा -इससे सेहत ठीक रहती है



 



इंदौर/ शहर में ट्रैफिक को सुगम करने के लिए और आमजन को संदेश देने के लिए कि सभी को लोकल परिवहन का अधिक उपयोग करना चाहिए, इसके लिए कलेक्टर द्वारा शुक्रवार को पब्लिक ट्रांसपोर्ट डे घोषित किया गया है। इसी के तहत शुक्रवार को गृहमंत्री बाला बच्चन, स्वास्थय मंत्री तुलसीराम सिलावट के साथ ही कई अधिकारियों ने सिटी बस, आई बस आदि का सफर किया। मंत्रियों के साथ ही एडीएम बीबीएस तोमर, एसडीएम सोहन कनाश व अन्य अधिकारियों ने भी इसी से सफर किया।वहीं, शहरी विकास विभाग में परियोजना अधिकारी साइकिल से दफ्तर पहुंचे।


लोक परिवहन को बढ़ावा देने की इस पहल में गृहमंत्री बाला बच्चन और स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट भी शामिल हुए। शुक्रवार को गृह मंत्री बाला बच्चन और स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट अपने निवास से सत्य साईं चौराहा पहुंचे, जहां दोनों मंत्रियों ने प्रोटोकॉल को छोड़कर आम लोगों की तरह आई बस में सफर किया।गृहमंत्री सुबह अपने घर से निकलकर सत्यसाईं चौराहा पहुंचे और यहां से एलआईजी तक बस में सफर किया। उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट भी थे। सिलावट ने सभी के लिए पहले टिकट लिया फिर आई बस में सवार हुए। गृहमंत्री ने तय समयानुसार कार्यक्रमों मेंहिस्सा लिया और फिर देपालपुर के लिए रवाना हो गए।


गृहमंत्री ने कहा किलोगों को अधिक से अधिक लोक परिवहन का इस्तेमाल करना चाहिए। लोक परिवहन के प्रति लोगों में विश्वास बढ़ाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार लगातार कवायद कर रही है। वहीं प्रदेश के मुखिया कमलनाथ भी प्रदूषण मुक्त माहौल देने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। इसी का नतीजा है कि प्रदेश में आई बस के बाद ई-बस सेवा की शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय मे लोग लोक परिवहन के प्रति जागरूक हो रहे हैं, जो प्रदूषण कम करने और समाज में सकारात्मक संदेश देने की दिशा में बहुत अच्छा कदम है। उन्होंने उम्मीद जताई कि अब भी बहुत से लोग जो लोक परिवहन से दूरी बनाए हुए हैं, वे भी इसकी जरूरत को जरूर समझेंगे।


अपर कलेक्टर बस में सफर कर कलेक्ट्रेट पहुंचे
कलेक्टर लोकेश कुमार जाटव के भोपाल में होने के चलते वे आई बस में नजर नहीं आए, लेकिन अपर कलेक्टर दिनेश जैन ने आईबस और फिर सिटी बस में सफर किया। इसी तरह अपर कलेक्टर कैलाश वानखेड़े भी अपने घर से कलेक्टोरेट तक सिटी बस से पहुंचे। अपर कलेक्टर अजय देव शर्मा के साथ ही एसडीएम राकेश शर्मा, वरिष्ठ जिला पंजीयक बालकृष्ण मोरे ने भी आई बस से सफर किया।


परियोजना अधिकारी साइकिल से पहुंचे दफ्तर
शहरी विकास विभाग में परियोजना अधिकारी प्रवीण उपाध्याय शुक्रवार को साइकिल चलाते हुए दफ्तर पहुंचे, उन्होेंने कहा कि सिटी बस की जगह साइकिल इसलिए चुना क्योंकि इससे शरीर भी स्वस्थ रहता है।